डेरा ने देशभर में सत्संग जोन बदलने का फैसला किया
डेरा ने देशभर में जोन बदलने का फैसला किया है। इस संबंध में देशभर के डेरों के लिए लिखित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बाबा जी द्वारा हजूर जी को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने के बाद अब डेरा ने विभिन्न राज्यों के संगठनात्मक ढांचो का पुनर्गठन किया है। भारत में डेरा सत्संग घरों के इंचार्ज जी.एस भुल्लर द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
जोन- 1 के अधीन आते राज्य और शहर
डेरे की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हिमांचल, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर, कपूरथला, तरनतारन, जालंधर और नवांशहर को जोन-1 में रखा गया है। इस जोन के सचिव सुनील तलवार जी को बनाया गया है।
जोन -2 के अधीन आते राज्य और शहर
इसी तरह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा और पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, फाजिल्का, मुक्तसर ओर बठिंडा को जोन-2 में रखा गया है। इस जोन के सचिव की जिम्मेदारी अविराज सिंह जी को सौंपी गई है।
जोन -3 के अधीन आते राज्य और शहर
नेपाल, बिहार, हरियाणा, दिल्ली ओर पंजाब के लुधियाना, मोहाली, रूपनगर, फतेहगढ़, मलेरकोटला, पटियाला, संगरूर, बरनाला, मानसा को जोन-3 में रखा गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, चंडीगढ़, केरल, अंडमान ओर निकोबार, लक्षद्वीप, दादरा, पुड्डुचेरी, नगर हवेली, दमन ओर दीव सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों को बरकरार रखा गया है। इस जोन के सचिव गुरमिंदर सिंह जी को बनाया गया है
Posted by:- Harjit Singh