बाबा जी के मोबाइल पर बड़े महाराज जी का वालपेपर।

बाबा जी की एक फोटो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। बाबा जी की एक पिक इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा शेयर की जा रही है। इस फोटो में बाबा जी जब तरुण चुग जी से फूलों का गुलदस्ता ले रहे थे तो उसमें बाबा जी का मोबाइल अचानक से दिख गया। 

यह फोटो मै आपको जूम करके दिखाता हू। जो वॉलपेपर है बाबा जी के मोबाइल का उसमें बड़े महाराज जी की फोटो लगी है। तो यह बाबा जी की फोटो इंस्टा पर काफी वायरल हो रही है। महाराज जी की पिक बाबा जी ने वॉलपेपर के तौर पर अपने मोबाइल पर लगाई हुई है। इससे यह पता चलता है कि बाबा जी अपने मुर्शिद को कितना प्यार करते हैं। अपने गुरु को कितना सम्मान देते हैं और उनकी याद में हमेशा रहते हैं। बीजेपी के तरुण चुग जब बाबा जी से मिलने आए थे तब उन्होंने बाबा जी को एक बुके दिया था। जैसे ही बाबा जी ने वह बुके पकड़ा तो उनका मोबाइल अचानक से दिख गया। और उनके मोबाइल पर महाराज जी का वालपेपर लगा हुआ था। लोगों ने जब यह नोटिस किया ओर यह जूम करके देखा तो यह वॉलपेपर लगा था। इसलिए यह फोटो इंस्टा और फेसबुक पर चर्चा का विषय बनी हुई है। बहुत सारे लोग इसे व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं । यहां पर मैं आपको बता दूं कि बाबा जी ने अपना मोबाइल कोई जानबूझकर नहीं दिखाया है। अचानक से बाबा जी ने जब वह बुके पकड़ा तो वह वॉलपेपर अचानक से उस फोटो में आ गया जब कोई फोटोग्राफर बाबा जी की पिक्स ले रहा था। इसलिए लोग बहुत ज्यादा इमोशनल हुए यह देखकर। काफी संगत यह फोटो देखकर बहुत भावुक हो गई कि बाबा जी अपने मुर्शिद को कितना प्रेम करते हैं उनकी याद में हर पल रहते हैं।

Posted by:- Harjit Singh