दिल्ली में बाबा जी ने सवाल जवाब का प्रोग्राम किया।

आज बाबा जी ने दिल्ली में सवाल जवाब का प्रोग्राम किया। दिल्ली में संगत काफी पहुंची हुई थी। सवाल जवाब के दौरान बाबा जी के साथ हुजूर जी भी बैठे हुए थे। पहला सवाल इस प्रकार था कि बाबा जी मैं अपने पेरेंट्स को कैसे खुश करूं? मैं आज तक उन्हें खुश नही कर पाया। बाबा जी बोले कि अभी तो काफी उम्र पड़ी है घबराने की जरूरत नहीं है। हमने कोशिश करते रहना है मा बाप चाहते हैं कि उनके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो जाए। आप अपनी तरफ से कोशिश जारी रखे।

दूसरा सवाल एक बहन ने पूछा कि बाबाजी हुजूर जी ने दिल्ली आईआईटी में कैसे एडमिशन ली थी? तो बाबा जी हुजूर जी से पूछने लगे। तो हजूर जी ने कहा कि मेरे पिताजी बहुत ज्यादा सख्त थे। इसलिए मुझे एडमिशन मिल गया। तो इस पर सभी हंसने लगे। अगला सवाल किसी ने पैसो के बारे में किया कि बाबा जी पैसा कितना जरूरी है? बाबा जी बोले कि जरूरी तो हर एक चीज है। अब पैसे के बगैर जिंदगी काटी भी नहीं जा सकती। लेकिन साथ में आप यह भी तो विचार करें कि पैसा कहा तक जरूरी है। मालिक ने हर एक इंसान को इतना जरूर दिया है कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सके। 

अगला सवाल बाबा जी भजन सिमरन के दौरान नींद बहुत आती है। बाबा जी ने बोले कि नींद तभी आएगी जब मन में शांति आएगी। जब हम भजन सिमरन करते हैं तो मन शांत हो जाता है तो इससे नींद आती है। फिर बाबाजी ने कहा कि यह भी एक अवस्था है हमें इस मुकाम से भी आगे जाना है। आगे किसी ने प्रश्न किया कि बाबा जी जिंदगी में प्रॉब्लम्स बहुत हैं। बाबा जी ने कहा कि अगर आप सॉल्यूशन की तरफ ध्यान दोगे तो उसका हल मिल जाएगा। अगर आप प्रॉब्लम्स की तरफ ध्यान दोगे तो प्रॉब्लम्स ओर बढ़ जाएंगी सो आप पॉजिटिव रहो। अब यह आपके ऊपर है कि आपने ध्यान किस तरफ देना है। अगला सवाल किसी ने नाम दान के बारे में किया कि बाबा जी हमें टेंशन रहती है कि हमे नामदान नहीं मिला है। बाबाजी बोले कि हमे जल्दबाजी नहीं करनी। अगला क्वेश्चन एक बच्चे ने किया कि बाबा जी जब मैं पढ़ने बैठता हूं तो मुझे नींद आ जाती है। बाबाजी ने फरमाया कि जब लड़कियों को देखते हो तो नींद नहीं आती। इस पर सारी संगत बहुत हसी।

Posted by:- Harjit Singh